सरायकेला-खरसावां के एसपी इंद्रजीत महथा के स्थानांतरण से लोगों में गुस्सा
सरायकेला : सरायकेला के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के ट्रांसफर पर जिले के लोगों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. लोगों ने सरकार के फैसले को गलत बताकर, ट्रांसफर रद करने की मांग की.
इस बाबत लोगों ने सड़क जाम करने के साथ ही प्रदर्शन किया. हाता- चाईबासा में लोगों ने सड़क जाम किया. साथ ही कई राजनीतिक दलों ने भी श्री महथा के ट्रांसफर पर आंदोलन चलाने की बात कही है.
जुआ व नशाखोरी पर लगायी रोक: एसपी इंद्रजीत महथा ने अपने साढ़े सात माह के कार्यकाल में ही जिला में नशाखोरी व जुआ पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. सरायकेला में शाम होते ही युवा नशा करने व जुआ खेलने में जुट जाते थे. इस पर उन्होंने लगाम लगायी. एसपी ने पब्लिक-पुलिस संबंध को काफी मजबूत बनाते हुए, सभी लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध थे. सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनते थे और उसे दूर करते थे.
17 मई को लिया था प्रभार : एसपी इंद्रजीत महथा ने 17 मई 2013 को सरायकेला के एसपी का पदभार लिया था. इन्होंने तत्कालीन एसपी उपेंद्र कुमार से पदभार लिया था. साढ़े सात माह के कार्यकाल में उन्होंने अपराधियों के हौसले को पस्त करने के साथ अवैध धंधा करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कस दिया था. मुथुट फाइनेंस में साढ़े चार करोड़ की लूट का चंद दिनों में उद्भेदन कर दिया था.