बेतियाः रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख की ठगी का मामला सामने आया है. इसको लेकर शिकारपुर थाना क्षेत्र के बेलास साह के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. एसपी ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार आवेदक का दो भाई बेरोजगारी से तंग हो कर नौकरी की तलाश में थे. इसी दौरान गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरवा ग्राम निवासी शशिभूषण कुमार यादव, राकेश यादव, मंटू यादव, कांति भूषण यादव ने वीरेंद्र से संपर्क किया. ये 2009 की बात है. इन लोगों ने वीरेंद्र से कहा, हमारी रेलवे में अच्छी पकड़ है. हम तुम्हे और तुम्हारे भाई को रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी दिलवा देंगे. उक्त लोगों ने दोनों भाइयों को नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये की मांग की. इस पर वीरेंद्र व उसका भाई तैयार हो गया.
इसके लिए वीरेंद्र ने डेढ़ कट्ठा खेत बेच कर 18 दिसंबर 2009 को शशिभूषण सिंह के बैंक के खाते में दो लाख बीस हजार रुपया जमा कर दिया. दो लाख पचास हजार कांति भूषण सिंह को नकद दिया. बाकी राशि ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद देने की बात कही.
मंटू यादव व राजेश यादव ने 2013 में वीरेंद्र के पास कथित ज्वाइनिंग लेटर लेकर मंटू व राजेश यादव पहुंचे. इन लोगों ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर बाकी एक लाख अस्सी हजार रुपये वीरेंद्र से ले लिये. ज्वाइनिंग लेटर में वीरेंद्र व उसके भाई को हाथीदह स्टेशन पर ज्वाइन करना था. दोनों तय तारीख को स्टेशन पर पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनके लेटर को फर्जी करार दिया. दोनों भाइयों का कहना है, इसके बाद इन लोगों ने आरोपितों से अपने पैसों की मांग की, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. हार कर इन लोगों ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.