22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल व यूपी तक फैला ट्रैक्टर लुटेरों का नेटवर्क

-गोपालगंज विंग खरीदता था चोरी का ट्रैक्टर मोतिहारीः पुलिस ने ट्रैक्टर लुटेरों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज में तीन दिनों तक चली छापेमारी में अलग-अलग जगहों से इस गिरोह के 14 शातिर अपराधी अब तक पकड़े जा चुके हैं. उनके ठिकानों से चोरी व लूट का आधा दर्जन […]

-गोपालगंज विंग खरीदता था चोरी का ट्रैक्टर

मोतिहारीः पुलिस ने ट्रैक्टर लुटेरों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज में तीन दिनों तक चली छापेमारी में अलग-अलग जगहों से इस गिरोह के 14 शातिर अपराधी अब तक पकड़े जा चुके हैं. उनके ठिकानों से चोरी व लूट का आधा दर्जन ट्रैक्टर बरामद किया गया है.

इस गिरोह का नेटवर्क नेपाल व यूपी तक फैला हुआ है. एसपी विनय कुमार ने बताया कि इस गिरोह के दो विंग हैं. एक ट्रैक्टर लुटने व चुराने तथा दूसरा खरीदने व बेचने का काम करता है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से पकड़े गये आठ अपराधी ट्रैक्टर लुटने व चुराने में माहिर हैं. वहीं, डुमरियाघाट व गोपालगंज से पकड़े गये सात अपराधी चोरी का ट्रैक्टर खरीद व बेचने का कारोबार करते हैं. तीन जिलों के अपराधी एक संगठित गिरोह बना लगातार घटना को अंजाम दे रहे थे. उनके ठिकानों से बरामद छह ट्रैक्टर में दो ट्रैक्टर पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र से हाल के दिनों में लूटा गया था.

मोतीपुर विंग का लीडर है इंदल भगत

पीपरा से गिट्टी लदा ट्रैक्टर लूट कर भागते मेहसी में पकड़े गये मोतीपुर के आठ अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनके गैंग का लीडर इंदल भगत व कुणाल सिंह है. फिलहाल दोनों फरार हैं. गिरफ्तार आठों अपराधियों की निशानदेही पर डुमरियाघाट व गोपालगंज में छापेमारी कर चोरी का ट्रैक्टर खरीदने व बेचने वाले विंग के सात अपराधियों को दबोचा गया है.

गोपालगंज विंग का लीडर है सुशील

मोतीपुर के अपराधियों से चोरी का ट्रैक्टर खरीदने व बेचने वाले गैंग का लीडर गोपालगंज बैकुंठपुर के हामीदपुर गांव का सुशील कुमार सिंह है. पुलिस ने सुशील के साथ उसके गिरोह के गोपालगंज एकडेरवा के लाल मुहम्मद व नबाव मियां, नया टोला भटवा के नयन कुमार यादव, बैकुंठपुर बलवा के अखिलेश तिवारी, बैकुंठपुर हामीदपुर के गुरन दास व डुमरियाघाट रामपुर खजुरिया के उमाशंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चार मोबाइल व 50 हजार नकद रुपये बरामद हुआ है.

छापेमारी में शामिल पदाधिकारी

एसपी विनय कुमार ने बताया कि पीपरा से लूटे गये ट्रैक्टर के साथ मेहसी में आठ अपराधियों की गिरफ्तारी व उनसे मिले सुराग के बाद पुलिस की एक टीम चकिया डीएसपी मुहम्मद सेहवान हबीब फखरी के नेतृत्व में गठित की गयी. टीम मे चकिया थानाध्यक्ष रवि कुमार, पीपरा के दिलीप कुमार, पीपराकोठी के रंजन कुमार व डुमरियाघाट के मिथिलेश कुमार पांडेय शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें