रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को रायपुर में पकड़े गए नक्सलियों की निशानदेही पर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश पाल ने यहां भाषा को बताया कि कांकेर जिले के भानुप्रतापुर क्षेत्र में पुलिस ने दो नक्सलियों फुलसिंह नाग और सुखनाथ नरेटी को गिरफ्तार किया है.
पाल ने बताया कि बुधवार को जिंदा कारतूस और विस्फोटकों के साथ पुलिस ने तीन नक्सलियों बलिराम उसेंडी, चिंताराम और संतोष धुर्वा को गिरफ्तार किया था. तीनों की निशानदेही पर पुलिस को भानुप्रतापपुर रवाना किया गया था. आज दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि फुलसिंह और सुखनाथ नक्सलियों के सहयोगी हैं और फुलसिंह पिछले दिनों कलकत्ता गया था तथा वहां उसने नक्सलियों से पैसों का लेनदेन भी किया था.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने बुधवार को तीन नक्सलियों मोहपाल, बलिराम और चैतराम को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनसे एके 47 के 233 राउंड, इंसास रायफल के 50 राउंड, 303 के 10 राउंड, 20 जिलेटीन और 20 डेटोनेटर बरामद किया था.