नयी दिल्ली: भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए आज आरोप लगाया कि संगठन ने वैकल्पिक राजनीति का जो वादा किया था वह ‘‘लड़खड़ा’’ गया है और देश में ‘‘तिकड़म’’ या कहना चाहिए कि ‘‘अव्यवस्था की ओर ले जाने वाली’’ स्थिति पेश की जा रही है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि सत्ता में आने के तीन सप्ताह से भी कम समय में आप में आदर्शवाद की की जगह पद हासिल करने की भावना ने ले ली है, जिसके परिणामस्वरुप नयी पार्टी में दरारें आ गई हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘भारत को वैकल्पिक राजनीति देने का वादा किया गया था. मैंने निजी तौर पर आशा की थी कि आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक राजनीति के वादे से भारतीय समाज पर बड़ी छाप पड़ेगी. पारंपरिक राजनीतिक पार्टियां और राजनेता ईमानदारी और जवाबदेही का महत्व महसूस करेंगे. इसकी बजाय देश के सामने तिकड़म और अव्यवस्था की ओर ले जाने वाली स्थिति पेश की जा रही है.’’