पटना: बोरिंग रोड चौराहे पर पुलिसकर्मियों द्वारा नाजायज वसूली करने का मामला सामने आया है. एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों की करतूत को सीसीटीवी कैमरे से देखा और औचक निरीक्षण कर एक अवर निरीक्षक, एक सिपाही व एक गृहरक्षक को निलंबित कर दिया है.
बताया जाता है कि एसएसपी ने बोरिंग रोड चौराहा के पास यातायात संचालन ड्यूटी में तैनात सेक्टर पदाधिकारी के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक दीप लाल पासवान को कर्तव्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है.
जबकि इनके अधीनस्थ प्रतिनियुक्त सिपाही ब्रजेश पाठक को नाजायज वसूली करने के आरोप में सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है. साथ ही गृहरक्षक वीरालाल राम की सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए मोतिहारी जिला के लिए वापस कर दिया गया है.