बेतियाः चुनावी मौसम में आप पार्टी के रंग में रंगने के लिए जिले कई दिग्गज लग गये हैं. पार्टी की सदस्यता अभियान से लेकर उसके हर गतिविधि पर पूरी नजर रख रहे है. यहां तक सोशल मीडिया को भी रास्ता बनाये हुए है. हाल के दिनों में बढ़े इस पार्टी के जनाधार ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली में सरकार क्या बनी चंपारण में इस पार्टी का जनाधार बढ़ना शुरू हो गया है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार दिल्ली में चुनाव से पहले पार्टी के सदस्य इस जिला में मात्र दर्जन की संख्या में थे. सरकार बनने के संख्या में भी भारी उछाल आ गया है. आप के जिला संयोजक अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक पांच हजार से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं. इतना ही नहीं पार्टी कार्यालय जो पहले नगर के शांति नगर मुहल्ला में चलता था. कार्यकर्ता की संख्या बढ़ने पर नगर के मुख्य मार्ग में ही पार्टी का कार्यालय खुल गया है.
पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के लिए लोक सभा क्षेत्र के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से पांच सौ प्रस्तावक चाहिए. इस नियम को लेकर पार्टी के नेताओं में खलबली मच गयी है. सदस्यता अभियान की आड़ में कुछ नेता लोगों को प्रस्तावक भी बना रहे हैं. उम्मीदवारों में जिले के एक प्रोपर्टी डीलर सह सत्ताधारी दल के नेता व एक पूर्व नप नेता के भाई भी शामिल है.