गया: तरवां पंचायत के अल्हना गांव में मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद शम्सुद्दीन, सचिव मो जमाल, कोषाध्यक्ष मो जफरूल इसलाम आदि ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर चर्चा की. साथ ही साथ उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इस मौके पर मो हातिब सरफराज, मो मौलवी कैसर, मो मेराज, मो हबीब, मो इमराज, मो आदीब, जदयू नेता विनोद शर्मा आदि उपस्थित थ़े.
मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, खानकाह कादरिया मानपुर जोड़ा मसजिद में भी मंगलवार को ईद मिलादुनबी व जियारत धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मसजिद के सज्जदा नशीन हजरत सैय्यद शाह एजाज अहमद कादरी ने पूरे आलमे इंसानियत को एकता का पाठ पढ़ाया. इस मौके पर नमाज के बाद चादरपोशी समेत कई कार्यक्रम हुए.
इसके साथ ही अबगिला मदरसा, अलीपूर, तकिया मुहल्ला, पेहानी, मदरसा से बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला. बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, बेलागंज व नगर प्रखंड क्षेत्रों में इसलाम धर्मावलंबियों ने मंगलवार को बरावफात (यौमे पैदाइश) आस्था के साथ मनाया. मौके पर बेलागंज प्रखंड के अगथू गांव बरावफाती जुलूस निकाला गया. लोगों ने फातिया किया और मजारों पर चादरपोशी के साथ अपने परिवार की सलामती की दुआ मांगी. शेरघाटी/कोठी प्रतिनिधि के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर शहर में मंगलवार को धूमधाम से जयंती मनायी गयी. ईद ए मिलादुन्नबी के पाक मौके पर करबला से भव्य जुलूस निकाला गया. इसमें शहर के विभिन्न स्थानों के अकीदमंदों ने भाग लिया.
भव्य जुलूस देखने के लिए सड़क के किनारे लोगों की भीड़ लगी रही. शहर के लोदी शहीद मुहल्ले में स्थित हजरत मौलाना दरगाह से निकाली गयी जुलूस गढ़ मुहल्ला, काजी मुहल्ला, उर्दू बाजार, गोला बाजार, सुमाली व नयी बाजार होते हुए रंगलाल इंटर विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान में पहुंचा. यहां भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की व दुआ के साथ इसका समापन हो गया. जुलूस में मदरसा के बच्चों के साथ मदरसा कादरिया रिजविया के संचालक मौलाना जलालउद्दीन, सैयद आमिर इमाम, मोहम्मद यासिर, मोहम्मद फिरोज, महमूद आलम, मोहम्मद मेराज, जावेद हैदर, जाकिर हुसैन, मौलाना एजाज आदि शामिल थे. उधर, इमामगंज प्रखंड के कोठी बाजार, तेलवारी, बीकोपुर, लावाबार, बेलवार आदि स्थानों पर भव्य जुलूस निकाला गया. इसमें मोहम्मद नेयाज, मौलान अरमान, हकीक खान, टुनटुन खां आदि शामिल थे.
गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुआ में मंगलवार को मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर ऐदारे सरीय के अध्यक्ष हजरत मौलाना कौशर अली खां तबस्सुम के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस गुरुआ मदरसा से होते हुए तक्या, सिमारू, सिदारथपुर, बाजार, थाना मुख्यालय तक गया. इसी दौरान मौलाना कौशर अली खां ने मोहम्मद साहब के संदेशों व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. जुलूस के उपरांत गुरुआ मदरसा के प्रागंण में शांति सभा का आयोजन किया गया. शांति सभा में मौलाना ने कहा कि मोहम्मद साहब ने शांति भाई-चारा, धैर्य, एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में विश्व अमन, चैन, शांति भाई चारा व अपने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गयी. इस मौके पर मोहम्मद आफताब आलम, टन्ना खां, नेसार, शोएब, नदीम अख्तर, कलाउल, एजाज, शबाब खां, आरिफ, गुलजार खां, शऊद आलम, मुस्तफा आलम, सुहैल अंसारी आदि मौजूद थे.