जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क सोसाइटी और प्रीवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल की ओर से आयोजित पशु कल्याण पखवाड़ा का उदघाटन मंगलवार को किया गया. नेचर सेंटर में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में फॉरेस्ट कंजर्वटेर सत्यजीत सिंह उपस्थित थे.
उन्होंने अपने संबोधन में वन्य प्राणियों के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया. इस अवसर पर जानवरों के पुनर्वास और बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.
इस मौके पर एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे किशोर ओजा ने कहा कि मनुष्य को जानवरों के साथ भी अच्छा व्यवहार करना चाहिए. कार्यशाला में धतकीडीह के लिटिल वंडर, एनटीटीएफ और बर्मामाइंस मदरसा के कुल 112 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के डिपुटी डायरेक्टर डॉ एम पालित ने स्वागत भाषण दिया और चिड़ियागर प्रबंधन द्वारा जानवरों के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया.
इस मौके पर क्यूरेटर संजय महतो ने तीन वर्ग में बांट कर बच्चों को तितली घर का दौरा कराया. इधर, जयश्री राम मोहन और राहुल तिवारी के नेतृत्व में बच्चों को पूरे चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया. बायोलॉजिस्ट डॉ सीमा रानी महतो ने भी बच्चों को वन्य जीवों के महत्वों से अवगत कराया. 30 जनवरी तक यह आयोजन किया जायेगा. वन्य जीवों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.