21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धक धक गर्ल ने पाकिस्तान में मचा दी धूम

नयी दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ ने पाकिस्तान में भी धूम मचा दी है. जबरदस्त स्टोरी लाइन और उर्दू में संवाद के कारण फिल्म पाकिस्तान के लोगों को भी खूब रास आ रही है. डिस्ट्रीब्यूटर रहमत फाजिल ने जियो टीवी को बताया कि अव्यवस्थित तरीके से रिलीज होने के बावजूद पाकिस्तान में […]

नयी दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ ने पाकिस्तान में भी धूम मचा दी है. जबरदस्त स्टोरी लाइन और उर्दू में संवाद के कारण फिल्म पाकिस्तान के लोगों को भी खूब रास आ रही है. डिस्ट्रीब्यूटर रहमत फाजिल ने जियो टीवी को बताया कि अव्यवस्थित तरीके से रिलीज होने के बावजूद पाकिस्तान में फिल्म अच्छा कर रही है. देर रात के शो हाउसफुल चल रहे हैं. डेढ़ इश्किया गत शुक्र वार को रिलीज हुई थी. फाजिल ने बताया कि हमें शुक्र वार दोपहर फिल्म के प्रिंट मिले.

शाम को सात बजे हमें सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया. थिएटर मालिक इसको लेकर स्योर नहीं थे कि उन्हें शो दिखाने की अनुमति मिलेगी या नहीं इसलिए पोस्टर नहीं लगाये गये थे. हमें दोपहर एक बजे का शो दिखाने की अनुमति मिली. यह शो हाउसफुल था. पाकिस्तान में फिल्म सिंगल स्क्रीन के साथ कुल 35 स्क्रींस पर दिखाई जा रही है. सिंगर स्क्रीन थिएटर के मुकाबले मल्टीप्लेक्सेज में फिल्म अच्छी चल रही है. वीकैंड में मल्टीप्लैक्सेज फुल थे. रात वाले शो के साथ साथ सभी शो हाउसफुल हैं. हालांकि सिंगल स्क्रीन थिएटरों में फिल्म अच्छी नहीं चल रही है. पाकिस्तान में सोमवार और मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होता है. पाकिस्तान में फिल्म को मिले अच्छे रेस्पांस से फिल्म निर्माता काफी खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें