14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 लाख खर्च, पास मात्र तीन

– अजय पांडेय – घाटशिला कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग का हाल बुरा घाटशिला : घाटशिला कॉलेज अनुमंडल का एक मात्र उच्च शिक्षण संस्थान है. इस कॉलेज की स्थापना 1961 में हुई. अपनी स्थापना काल से लेकर अभी तक कॉलेज शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है. शिक्षकों की कमी और कोल्हान विश्वविद्यालय की […]

– अजय पांडेय –

घाटशिला कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग का हाल बुरा

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज अनुमंडल का एक मात्र उच्च शिक्षण संस्थान है. इस कॉलेज की स्थापना 1961 में हुई. अपनी स्थापना काल से लेकर अभी तक कॉलेज शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है. शिक्षकों की कमी और कोल्हान विश्वविद्यालय की लापरवाही से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है.

बिन गुरू केमिकल रिएक्शन

रसायन विज्ञान का हाल तो यह है कि इस विषय से स्नातक करने वाले छात्र बिना गुरू के ही केमिकल रिएक्शन भी करते हैं. क्योंकि विषय के विभागाध्यक्ष यह स्वीकार करते हैं कि वे प्रोफेसर इंचार्ज बनने के बाद से कक्षाएं नहीं ले पाते हैं.

सबसे महंगी पढ़ाई

रसायन विज्ञान से स्नातक करने वाले एक विद्यार्थी पर प्रति वर्ष 16 लाख रुपये खर्च कर रही है. यह देश के किसी भी बेहतर संस्थान से खर्च के हिसाब से महंगी पढ़ाई साबित होने लगी है. सरकार विद्यार्थियों को वैज्ञानिक, केमिस्ट और चिकित्सक बनाने के लिए विभागाध्यक्ष डा शिव सागर पांडे समेत पांच कर्मियों पर एक साल में लगभग 48 लाख रुपये वेतन मद में खर्च करती है.

परंतु इस विषय से स्नातक करने वाले विद्यार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है. वर्ष 2012-13 से कोल्हान विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान से स्नातक करने के लिए प्रथम वर्ष की परीक्षा में इस कॉलेज से 29 विद्यार्थियों ने फार्म भरा. परंतु पार्ट वन की परीक्षा में तीन ही विद्यार्थी उर्त्तीण हुए.

कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज बने रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा पांडे ने बताया कि वर्ष 2010 से वे कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज की कुरसी संभाल रहे हैं. रसायन विज्ञान विभाग में डेमोस्ट्रेटर पीके बिसई, प्रयोगशाला वाहक एचडी शर्मा, चपरासी गुणाधर सिंह और स्व. फातू मुमरू की पुत्री कार्यरत है. कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्टार डीएन महतो से संपर्क करने का प्रयास किया गया. परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें