मिहिजाम : शहर के कुर्मीपाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पारा मेडिकल कर्मियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया. गैर योजना मद के तहत वर्ष 2005 से अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को लेकर उदासीन रवैया अपना लिया है.
सरकार बार-बार झूठा आश्वासन देकर उन्हें छलने का काम कर रही है. कर्मियों ने बताया कि ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर अनुबंध पर नियुक्त कर्मी अपनी एक सूत्री मांग नियमितिकरण को लेकर आंदोलन पर है. विगत छह जनवरी से राजभवन रांची के सामने एसोसिएशन के सदस्य आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार ने अबतक हमारी मांगों को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं किया है. इसके बावजूद सभी कर्मी जनता की सेवा में जुटे हैं तथा काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं.
मौके पर रामलाल साव, अर्चना कुमारी, ममता लता, एरेस्टीना लकड़ा, कमलेश वर्मा, ज्योत्सना सुर, आशा लता, दिलीप कुमार, श्याम किशोर चौधरी, सपन मांझी, तपन मांझी आदि मौजूद थे.