मुरी : मुरी व तुलीन के बीच बांधा घाट के समीप मंगलवार को भांगा पुल मेला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने मेले का आनंद उठाया और खरीदारी भी की. मेला परिसर में स्थित भगवान शंकर, बजरंग बली, शनिदेव, मां भवानी, मां काली, श्री राम आदि मंदिरों में जाकर भगवान का दर्शन किया. इस दौरान मेला परिसर टुसू के गीतों से गूंज रहा था. महिलाएं टोली बना कर टुसू लिये चल रही थीं. लोगों को नदी पार करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो, इसके लिए लकड़ी का पुल बनाया गया था.
टुसू प्रदर्शनी : टुसू प्रदर्शनी मेले का मुख्य आकर्षण रहा. इसके अलावा यहां लगे विभिन्न स्टॉलों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. पूरा परिसर रंग-बिरंगे बैलून से पटा था. मेला समिति द्वारा बेहतर टुसू के लिए प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार बांटे गये.
मेला को सफल बनाने में मकर मेला कमेटी के मयूर महतो, मिहिर महतो, काली शंकर महतो, सुभाष महतो, देवेन महतो, गोपाल महतो, महावीर, जनार्दन व रंजीत के अलावा तुलीन, केंदुवाडीह, महतो पाड़ा, बांग्ला टांड़ एवं श्रेयाटांड़ आदि गांव के लोगों की भूमिका सराहनीय रही.