सागर, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के गंगासागर में आज मकर संक्रांति के मौके पर करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी. कई श्रद्धालुओं ने तो शाम के 7:04 मिनट पर पवित्र स्नान किया. आज शाम 7:04 मिनट पर ही सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया.
गौरतलब है कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश यानी उत्तरायण होने पर ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. कपिलमुनि मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञानदास मोहंत ने कहा कि 65 साल के अंतराल के बाद शाम के समय गंगासागर में मकर संक्रांति डुबकी लगायी जा रही थी.पश्चिम बंगाल के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘‘करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने आज पवित्र डुबकी लगायी. करीब 10 लाख श्रद्धालू 10 जनवरी के बाद से अब तक सागर द्वीप में आए थे. सागर द्वीप में गंगा और बंगाल की खाड़ी का संगम होता है. श्रद्धालू यहां पवित्र स्नान करने आए हैं. राज्य सरकार ने उनके लिए पूरी व्यवस्था की है.’‘
मुखर्जी ने कहा, ‘‘अमृत योग शाम 7:04 बजे शुरु होगा और कल तक रहेगा. हमें अभी और लोगों के आने की उम्मीद है.’‘दक्षिण 24 परगना जिले के अधिकारियों ने बताया कि नोआपारा की लक्ष्मी प्रमाणिक और ओड़िशा की कमला साहू नाम की दो महिलाओं की आज दिन में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. नौसेना, तटरक्षक बल और जिला पुलिस गंगासागर में लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके.