श्रीनगर: भारतीय सेना ने मंगलवार को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर कश्मीर के उरी और कारगिल सेक्टरों में फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तानी सेना को शुभकामनाएं दीं.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ओर के सैनिकों ने फ्लैग मीटिंग के दौरान ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं और मिठाईयों का आदान प्रदान किया.
प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय लोगों ने नियंत्रण रेखा पर हालात सामान्य बनाने के तौर पर देखे जा रहे इस कदम की सराहना की.