हैदराबाद : सीमा शुल्क अधिकारियों ने तीन यात्रियों के पास से एक किलोग्राम से अधिक का सोना जब्त किया और उन्हें हिरासत में लिया.यहां शम्शाबाद के निकट राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आरजीआईए) के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
एक सीमाशुल्क अधिकारी ने बताया कि शंका होने पर सीमाशुल्क के एयर इंटेलिजेंस विंग ने एक पुरुष यात्री से पूछताछ की, यह यात्री बैंकॉक से आया था. जांच के दौरान उसके पास से 333 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसे उसने अपनी पैंट में बनी गुप्त जेब में छिपा रखा था.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अधिकारियों ने एक वृद्ध व्यक्ति और उसकी बहू के पास से क्रमश: 231 ग्राम और 468 ग्राम सोना बरामद किया. ये दोनों दुबई से आये थे. उन पर इसके बारे में जानकारी नहीं देने का आरोप है.
अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक से आने वाले यात्री ने सोना तस्करी का अपराध कबूल कर लिया है लेकिन दुबई से आने वाले दोनों यात्रियों ने इससे इनकार किया है. उन्होंने बताया कि तीनों यात्रियों पर जुर्माना लगाया जायेगा.