25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंशुराज हादसा: कोर्ट ने किया कॉल फॉर डायरी

भागलपुर: छात्र अंशुराज की मौत के बाद पुलिस पर हुए पथराव को लेकर गिरफ्तार छात्र में से दो छात्र चिकू उर्फ चंद्र प्रकाश और सुनील कुमार के जमानत आवेदन पर सोमवार को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. इसमें छात्रों के अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्र ने बहस में भाग […]

भागलपुर: छात्र अंशुराज की मौत के बाद पुलिस पर हुए पथराव को लेकर गिरफ्तार छात्र में से दो छात्र चिकू उर्फ चंद्र प्रकाश और सुनील कुमार के जमानत आवेदन पर सोमवार को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. इसमें छात्रों के अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्र ने बहस में भाग लिया. सुनवाई के बाद अदालत ने कॉल फॉर डायरी किया है. अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी. जेल में बंद छात्र के अधिवक्ता श्री मिश्र ने बताया कि दोनों छात्रों के बेल मामले पर आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने कॉल फॉर डायरी किया है. अधिवक्ता श्री मिश्र ने बताया कि दोनों छात्रों की बेगुनाही के बारे में कोर्ट को जानकारी दी गयी है.

भगवान और न्याय पर पूरा भरोसा, मिलेगा न्याय
थाना बिहपुर क्षेत्र के नारायणपुर चकरामी ग्राम निवासी चिकू उर्फ चंद्रप्रकाश के जमानत आवेदन पर सुनवाई को लेकर उसका भाई चंद्र बिंदू उर्फ टिंकू और अनुज न्यायालय पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि न्याय पर पूरा भरोसा है, भाई को जरूर न्याय मिलेगा. अनुज ने बताया कि मेरा भाई निर्दोष है और उसे फंसाया गया है. जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई है, भाई के पक्ष में आदेश आने का पूरा भरोसा है.

बेटा विवि टॉपर है वह निर्दोष है
साहेबगंज बिंद टोला निवासी जेल में बंद छात्र सुनील कुमार के पिता मनोज मंडल ने बताया कि मेरा बेटा मारवाड़ी कॉलेज में बीबीए पार्ट थ्री का छात्र है. वह विवि का टॉपर छात्र है. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा निर्दोष है, वह जेल से जरूर रिहा होगा. न्याय पर पूरा भरोसा है. हमारे अधिवक्ता बिना कोई फीस के ही बेटा का केस लड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें