जमशेदपुर: रेलवे में मृतक कर्मचारी को भी प्रोमोशन देने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड से जुड़ा है. चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन (कॉर्मिक विभाग) ने टाटा शेड के दो मृत रेल कर्मचारी को भी रिस्ट्ररिंग का लाभ देने की जानकारी दी है.
विभाग ने इसकी लिस्ट जारी कर उसे टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड को भेजा है.
इधर, लाभ वाली सूची में दो मृत रेलकर्मी का नाम देखकर सभी हैरान हैं. हालांकि दोनों की मृत्यु संबंधी सूचना टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड प्रशासन ने चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय को दी थी. लेकिन रेलवे कॉर्मिक विभाग के रिकार्ड में उक्त रेलकर्मी अब भी जीवित हैं तथा उन्हें खलासी पद से टेक्नीकल-3 में प्रमोशन दिया गया बताया गया है.