पटना: एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड चौराहे के वर्मा सेंटर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. रविवार की रात हुई छापेमारी में कामिनी ब्यूटी पार्लर से एक युवती व दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. उनकी पहचान कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड गली नंबर चार निवासी पवन कुमार उर्फ छोटू, मोहम्मद आजम और सलमा के रूप में हुई. इस दौरान सरगना गुड्डू फरार हो गया. पुलिस ने पार्लर से सौंदर्य प्रसाधन के सामान के साथ कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं व ईल पत्रिकाएं भी बरामद कीं.
पुरुषों की आवाजाही से शक : कामिनी ब्यूटी पार्लर में हर दिन सुबह से देर शाम तक महिलाओं की भीड़ लगी रहती थी. लोग इसे शादी-विवाह के दौरान होनेवाली भीड़ समझ रहे थे. लेकिन, पिछले एक माह से पार्लर में लगातार महिलाओं के साथ पुरुषों की भी आवाजाही हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर रविवार की रात पुलिस ने पार्लर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में मो आजम व सलमा को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान पवन कुमार ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस के जवानों ने दौड़ कर पकड़ लिया.
अंदर की गजब की सजावट : पुलिस अंदर दाखिल हुई, तो दंग रह गयी. बाहर से कबाड़ दिखनेवाले पार्लर की अंदर से खूबसूरती देखते ही बन रही थी. काफी करीने से बेड लगे थे. खाने-पीने की शानदार व्यवस्था थी. सरगना ने पुलिस से बचने के लिए वर्मा सेंटर में पार्लर के साथ बुटिक की भी दुकान खोल रखी थी. इसके कारण पुलिस पहले भी कई बार धोखा खा चुकी थी.
4500 रुपये प्रति माह था पार्लर का किराया
पार्लर को सलमा और उसकी दोस्त नेहा ने दो साल पहले 4500 रुपये प्रतिमाह किराये पर लिया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक डेढ़ साल पहले से उक्त पार्लर को जिस्मफरोशी के रूप में उपयोग किया जाने लगा था. इतना ही नहीं, ब्यूटी पार्लर में चल रहे सेक्स रैकेट के लिए दो सौ रुपये प्रति घंटे के हिसाब से बेड चार्ज लिया जाता था. वहीं, लड़कियां उपलब्ध कराने का अलग से चार्ज था.
गिरफ्तार लोगों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. सरगना की तलाश की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार युवती व युवक से पूछताछ कर अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
ईश्वरचंद्र विद्यासागर, थानाध्यक्ष