रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी और जेपीएन सिंह का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने दोनों सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया की घोषणा कर दी.
दोनों सीटों के लिए सात फरवरी को मतदान होंगे. 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है.
29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी. सात फरवरी को सुबह नौ से चार बजे शाम तक मतदान होगा. इसी दिन शाम पांच बजे से वोटों की गिनती होगी.