नयी दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने आज आम आदमी पार्टी (आप) को अपना ‘‘पूरा’’ समर्थन देने की घोषणा की. उधर, वाम बुद्धिजीवी कमल मित्र चिनाय भी इस पार्टी में शामिल हुए.
मेधा ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आम आदमी पार्टी को अपना पूरा समर्थन देते हैं. आप ने अपने एजेंडे में भ्रष्टाचार से लड़ने का अभियान शामिल किया है जबकि हम आदर्श (आवासीय सोसायटी घोटाला) और लवासा (मुददों के) जरिये भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं.’’ मेधा ने कहा, ‘‘हमने उनके (आप के) दस्तावेजों का अध्ययन किया है और हमने पाया है कि इसमें छोटे से बड़ा आर्थिक नजरिया कहीं न कहीं झलकता है.
हम आगे भी वार्ता जारी रखेंगे और न केवल घोषणापत्र बल्कि कार्य संस्कृति तथा उनके कामकाजी दस्तावेजों में अपने नजरिये का योगदान देंगे.’’ नर्मदा बचाओ आंदोलन में अपने योगदान के लिए चर्चित मेधा ने कहा कि वह 16 और 17 जनवरी को वरिष्ठ आप नेताओं के साथ चर्चा के बाद पार्टी में अपनी भूमिका के बारे में घोषणा करेंगी.आप नेता मयंक गांधी और अंजलि दमानिया ने मेधा द्वारा समर्थन देने का स्वागत किया.