पटनाःअगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर जारी अनिश्चितता पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदी सिनेमा के एक गाने के बोल ‘राज को राज रहने दो’ को दोहराते हुए आज कहा कि अगर सस्पेंस नहीं रहेगा तो आप कयास क्या लगायेंगे.
अगले लोकसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस तथा जदयू एवं लोजपा के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने हिंदी सिनेमा के एक गाने के बोल ‘राज को राज रहने दो’ को दोहराते हुए आज कहा कि अगर सस्पेंस नहीं रहेगा तो आप कयास क्या लगायेंगे.
पिछली बार राजद और लोजपा ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लडा था जबकि कांग्रेस अकेले चुनाव मैदान में थी.पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने आपसी तालमेल के तहत बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 12 लोजपा के लिए छोडी थी पर इस बार राजद उसे उतनी सीटें देने को तैयार नहीं है जिसके कारण लोजपा और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान के कारण उनके साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लडने पर प्रश्न चिंह लग गया है.