साउथ सिटी मॉल में होर्डिग लगाते समय घटी घटना
कोलकाता : यादवपुर इलाके के साउथ सिटी मॉल में होर्डिग लगाने के दौरान सीढ़ी टूटने से उसमें सवार चार श्रमिक गिर गये. इस घटना में सीढ़ी का एक हिस्सा टूट कर दूसरे तल्ले में एक दुकान की कांच को तोड़कर उसके अंदर घुस गया. लडार के साथ तीन श्रमिक भी कांच तोड़कर उस दुकान में गिर पड़े.
जबकि एक श्रमिक सीढ़ी के बाकी हिस्से के साथ जमीन पर गिर पड़ा. जिसके कारण उसे काफी गंभीर चोटें आयी. सभी को सॉल्टलेक स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया. जहां जमीन पर गिरने वाले श्रमिक अशोक हल्दार (32) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
अन्य घायलों के नाम विश्वजीत नइया (19), भगवान सरदार (18) और देवब्रत हल्दार (18) बताये गये है. डीसी (यादवपुर) संतोष पांडे ने बताया कि साउथ सिटी मॉल में कुछ दिन में एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. जिसके लिए चार तल्ले के करीब लंबी सीढ़ी की मदद से चार श्रमिक मॉल के छत के करीब चौथे तल्ले में होर्डिग लगाने में व्यस्त थे. अचानक किसी तरह सीढ़ी का एक हिस्सा टूट जाने के सभी मजदूर जख्मी हो गये.
लेकिन जमीन पर गिरने के कारण अशोक हल्दार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद यादवपुर थाने की पुलिस ने मॉल प्रबंधन व वहां काम करा रहे कंट्रैक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व लापरवाही का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
वहीं थाने के कुछ अधिकारियों ने बताया कि लडार का एक चक्का टूट जाने के कारण वह टेढ़ा हो गया.
जिससे संतुलन बिगड़ने के कारण सीढ़ी टूटते हुए जमीन पर आ गिरा. इससे पता चलता है कि जांच किये बिना ही काम के लिए सीढ़ी का उपयोग किया जा रहा था. जिसके कारण सीढ़ी का चक्का टूट गया. मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल में भरती अन्य श्रमिकों के जल्द सुधार के लिए उन्हें बेहतर चिकित्सा प्रदान की जा रही है.