कोलकाता : उत्तर 24 परगना के गाइघाटा में शुक्रवार को 15 साल की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को उन्हें बनगांव कोर्ट में पेश किया गया.
अदालत ने तीनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. गैंग रेप के आरोप में बलराम माटा, राज गोमस और झीनक किर्तानिया को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शुक्रवार शाम छात्रा किताब खरीदने के लिए अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकली थी. युवक उसे एक निजर्न स्थान पर ले गया. वहां दो युवक पहले से मौजूद थे. तीनों ने छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया. मोबाइल पर एमएमएस भी बना ली.
आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की की तसवीर सार्वजनिक कर देने की धमकी दी. पीड़िता ने घर जाकर घटना के बारे में अपनी मां को बताया. पीड़िता के परिवार ने गाइघाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. छात्रा का मेडिकल कराया गया है.
मंत्री मिले परिवारवालों से जिला पुलिस अधीक्षक तन्मय रायचौधरी ने कहा कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लड़की को पुलिस सुरक्षा दी गयी है और उसे मानसिक पीड़ा से निकलने के लिए परामर्श दिया जा रहा है.
उधर, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने पीड़िता के घर जाकर उसके परिवारवालों से मुलाकात की. उन्होंने छात्रा और उसके परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करने की बात कही. आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया.