25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस और भाजपा की बैठक में आप की छाया

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए इस हफ्ते होने वाली कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठकों के दौरान उनकी विभिन्न चर्चाओं में आम आदमी पार्टी पर ध्यान केंद्रित रहने की उम्मीद है. एआईसीसी की 17 जनवरी को बैठक होने वाली है जबकि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद […]

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए इस हफ्ते होने वाली कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठकों के दौरान उनकी विभिन्न चर्चाओं में आम आदमी पार्टी पर ध्यान केंद्रित रहने की उम्मीद है.

एआईसीसी की 17 जनवरी को बैठक होने वाली है जबकि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 17 से 19 जनवरी तक होगी. इस दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वी पार्टियां अरविंद केजरीवाल की पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच आगे की रणनीति तैयार करेंगी.

यद्यपि न तो भाजपा और न ही कांग्रेस यह स्वीकार कर रही है कि आप का उनपर असर हुआ है लेकिन बड़ी पार्टियों के कदम दूसरी कहानी बयां कर रहे हैं.दो दिन पहले राहुल गांधी ने नेताओं की बैठक की और उन्हें उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी. बैठक के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने साधारण और साफ छवि वाले कार्यकर्ताओं को लोकसभा का टिकट देने की वकालत की. उन्होंने एक नई प्रक्रिया शुरु की जिसके तहत कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पहले की जाएगी.

आम आदमी पार्टी की सफलता से साफ तौर पर सबक लेते हुए राहुल ने नेताओं से कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर फैसला करते वक्त स्थानीय लोगों की राय को सबसे अधिक महत्व दिया जाना चाहिए और साधारण पार्टी कार्यकर्ताओं को चयन में उचित महत्व दिया जाना चाहिए.राहुल गांधी की पहल आप के साथ-साथ भाजपा के चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज करने और इस महीने की समय-सीमा तय करने की पृष्ठभूमि में आई है.

भाजपा नेता अकेले में कहते हैं कि आप शहरी क्षेत्रों में उनकी संभावना पर असर डाल सकती है क्योंकि शहरों में केजरीवाल का प्रभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है लेकिन जोर दिया कि यह परोक्ष तौर पर फायदेमंद भी हो सकता है क्योंकि यह पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों से और जुड़ने में मदद करेगा.भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘हम मीडिया की सुर्खियों से नहीं चलते. हम लोगों की नब्ज जानते हैं. हम अनुचित संज्ञान नहीं लेंगे.’’उन्होंने इन बातों को खारिज कर दिया कि आप का उभार पार्टी की बैठक में छाया रहेगा.

इसी तरह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘एआईसीसी की बैठक में चर्चा कांग्रेस पर केंद्रित रहेगी.’’कांग्रेस के एक अन्य नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि चर्चा इस बात पर केंद्रित रहेगी कि भाजपा और आप तथा क्षेत्रीय दलों को हराकर चुनाव जीतने के लिए पार्टी क्या कर सकती है.आप के उभार को कांग्रेस की बजाय भाजपा के लिए चिंता का कारण बताते हुए अय्यर ने कहा कि यह गणितीय तथ्य है कि अगर राष्ट्रीय वोट का 0.1 फीसदी वोट आप को जाएगा तो इससे भाजपा को एक सीट का नुकसान होगा, जो अन्यथा भाजपा के खाते में गई होती.उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह आप को राष्ट्रीय वोट का एक फीसदी वोट मिलने से भाजपा को 10 सीटों का नुकसान होगा. स्वाभाविक तौर पर भाजपा अपनी बैठक में आप पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें