नयी दिल्ली : भारत का हीरो हॉकी विश्व लीग फाइनल में निराशाजनक अभियान जारी है और मेजबान टीम को आज यहां न्यूजीलैंउ के हाथों पूल ए में 1-3 से लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के लिये शिया मैकलेसे ने पहले मिनट में जबकि स्टीफन जेनेस ने 40वें और 50वें मिनट में दो गोल किये. इससे न्यूजीलैंड ने आठ टीम के टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. भारतीय टीम के लिये मंदीप सिंह ने हूटर से दो मिनट पहले गोल कर हार का अंत कम किया.
भारतीय टीम का प्रदर्शन कल की तरह खराब रहा और टीम पहले हाफ में जूझती दिखायी दी और कोई भी मौका नहीं बना सकी. मिडफील्ड और फारवर्ड लाइन में भी कोई आपसी तालमेल नहीं था. भारत की हमेशा से समस्या रहा डिफेंस भी खराब रहा और न्यूजीलैंड के लगातार हमलों से नहीं निपट सका.
वहीं न्यूजीलैंड ने कल जर्मनी के हाथों 1-6 से मिली हार से उबरते हुए जोशिला प्रदर्शन किया. पूल ए के एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने दुनिया की नंबर एक टीम और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने कल भारत को 2-0 से मात दी थी. कल के आराम के बाद भारत अंतिम पूल मैच में सोमवार को जर्मनी से भिड़ेगा जबकि न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से होगा.