भगवानपुर (वैशाली). अपहृत नौ वर्षीय बालक आलोक कुमार का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने वीभत्स तरीके से बालक के दोनों कान की बगल में चाकू मारा और उसकी एक आंख भी फोड़ दी है. इसके बाद शव कोअकबरपुर गांव की झाड़ी में फेंक दिया था. जानकारी के अनुसार इसी गांव के अशोक ठाकुर के नौ वर्षीय बालक आलोक का अपहरण 10 जनवरी की शाम अपराधियों ने उस समय कर लिया था जब वह खेल रहा था. परिजनों ने पहले तो उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब बालक का पता नहीं चला तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अहले सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो उन लोगों ने झाड़ी के पास शव को देखा. शव मिलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके पहुंचने पर बालक के निकट गये लोगों ने कहा कि बच्चे की धड़कन चल रही है. यह जानकारी होते ही परिजनों ने बच्चे को तत्काल निकट के निजी अस्पताल में भरती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को लेकर जब परिजन गांव में आये,तो घटना से आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे, लेकिन मृत बालक के परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने लोगों को हंगामा करने से रोका. मौके पर उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज रावत ने कहा कि बालक की हत्या की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
दो गिरफ्तार
लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड की पुरैनिया पंचायत स्थित अकबरपुर गांव में नौ वर्षीय स्कूली बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने उपेंद्र ठाकुर और बिदेंश्वर सिंह उर्फ अमीन साहेब को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि बच्चे के शव मिलने पर परिजनों ने उसे तत्काल लालगंज स्थित निजी क्लिनिक में भरती कराया था जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सदर एसडीपीओ पंकज रावत एवं बीडीओ लालगंज सुनील कुमार सिन्हा के पहुंचने पर गुस्साये ग्रामीणों से वार्ता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया गया है कि मृतक आलोक कुमार गांव के ही अशोक ठाकुर का पुत्र था. जो पॉपकर्न स्कूल लालगंज का छात्र था. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या मामले में तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.