नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की तारीफ करने पर अपनी पार्टी की झिड़की सुनने के दो दिन बाद केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि आप एक मंच है, कांग्रेस की तरह कोई पार्टी नहीं. रमेश ने कहा कि आप के महज एक मंच होने की वजह से वहां अराजकता फैल सकती है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, आप कोई पार्टी नहीं, महज एक मंच है.बुनियादी तौर पर आप एक आंदोलन है, पार्टी नहीं.
कांग्रेस पार्टी विचारधारा, प्रशासन, पदाधिकारियों और ढांचे से लैस एक पार्टी है. कांग्रेस नेता ने कहा, यदि आपके पास कोई पार्टी नहीं है तो देश में अराजकता फैल जाएगी. कुव्यवस्था और अराजकता नहीं चल सकती. कांग्रेस और आप की तुलना करते हुए रमेश ने कहा कि 128 साल पुरानी पार्टी की समग्र विचारधारा काफी ससक्त विचारधारा है.
गौरतलब है कि रमेश ने दो दिन पहले बयान दिया था कि ‘आप’ वाजिब मुद्दे उठा रही है और राजनीतिक दल उसका मजाक न बनाएं.आगामी लोकसभा चुनाव में आप की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा कि इसके राष्ट्रीय प्रभाव के बारे में अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. जब उनसे यह कहा गया कि आप की तारीफ करने पर आपकी पार्टी ने आपकी आलोचना की, इस पर रमेश ने कहा, मुझसे भी कहा गया.