11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेठी में कल जनविश्वास रैली,आप विरोधी पोस्टर, अतिरिक्त सुरक्षा की मांग

अमेठी : देश की राजनीति में बदलाव का पहलू दिखाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में कल आयोजित होने वाली जनविश्वास रैली से एक दिन पहले क्षेत्र में आप संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उनके सहयोगी मनीष सिसौदिया के खिलाफ होर्डिंग लगाये गये […]

अमेठी : देश की राजनीति में बदलाव का पहलू दिखाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में कल आयोजित होने वाली जनविश्वास रैली से एक दिन पहले क्षेत्र में आप संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उनके सहयोगी मनीष सिसौदिया के खिलाफ होर्डिंग लगाये गये हैं, नतीजतन आप ने जिला प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है.

अमेठी में आप के संयोजक हनुमान सिंह तथा 20 अन्य लोगों ने आज जिलाधिकारी जगतराज तिवारी से मुलाकात की और कल रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली जनविश्वास रैली के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की. इस रैली को आप नेता कुमार विश्वास संबोधित करेंगे जिनके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना है.

जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में आप ने कुछ राजनीतिक दलों तथा संगठनों द्वारा जनविश्वास रैली में व्यवधान पैदा किये जाने की आशंका जतायी है.सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ने अमेठी में जगह-जगह होर्डिंग लगवाये हैं जिनमें केजरीवाल, सिसौदिया और विश्वास को राष्ट्रद्रोही करार दिया गया है.

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्रा ने इस बारे में पूछने पर बताया कि पिछले साल सात अगस्त को नोएडा में आप कार्यकर्ता संतोष कोली की मृत्यु होने पर उनके शव को राष्ट्रीय ध्वज से लपेटा गया था, जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है.

चन्द्रा ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ में एक मुकदमा भी दायर किया है. ऐसे में उनकी पार्टी आप का विरोध करेगी. उन्होंने जनविश्वास रैली का विरोध करने के संकेत भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें