कोलकाता: स्वामी विवेकानंद के आदर्श ही उनको कार्य करने की प्रेरणा देते हैं. उनके आदर्शो को अपनाते हुए तृणमूल कांग्रेस अपना कार्य करना चाहती है. यह बातें शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेड रोड में स्वामी विवेकानंद के 150वें जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श अपना कर आज के युवा तरक्की कर सकते हैं.
इसलिए उनके आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. तृणमूल सरकार की ओर से वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि कोलकाता में वर्ष भर से चल रहे इस जयंती समारोह का समापन समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर रेड रोड में रंगारंग जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.
मुख्यमंत्री ने रेड रोड पर राज्य पुलिस और कोलकाता पुलिस अधिकारियों के रंगारंग मार्च पास्ट का अवलोकन किया. इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन मठ व मिशन, बेलूर मठ के सचिव महाराज स्वामी सुहितानंद महाराज सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. इस रंगारंग कार्यक्रम में बंगाल के विभिन्न जिलों के संस्कृति के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. राज्य के विभिन्न क्षेत्र जैसे जंगल महल, सुंदरवन, डुआर्स के छात्र व वाणी चक्र, दाजिर्लिंग, छाउ नृत्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया तो वहीं, पुलिस कांस्टेबल, ईएफआर, आरएएफ व एसएपी ने पैरेड प्रस्तुत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के लिए 115 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विवेक चेतना उत्सव 12 जनवरी तक जारी रहेगा.