20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे को आड़े हाथ लिया

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को उनके उस निर्देश के लिए आड़े हाथ लिया जिसमें उन्होंने राज्यों से कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को गिरफ्तार करते वक्त सावधानी बरतें. भाजपा ने कहा कि किसी अपराधी को धर्म या जाति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.भाजपा प्रवक्ता […]

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को उनके उस निर्देश के लिए आड़े हाथ लिया जिसमें उन्होंने राज्यों से कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को गिरफ्तार करते वक्त सावधानी बरतें.

भाजपा ने कहा कि किसी अपराधी को धर्म या जाति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘मैं यह देखकर वाकई आश्चर्यचकित हूं कि गृह मंत्री के तौर पर शिंदे सभी राज्यों को निर्देश जारी कर रहे हैं कि आप जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को गिरफ्तार करें तो ज्यादा सतर्कता बरतें. अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक का मुद्दा कहां से पैदा हुआ ? इसमें धर्म या जाति का मुद्दा कहां से आया?’’

जावड़ेकर ने कहा कि जब अधिकारी किसी अपराधी को गिरफ्तार कर रहे हों तो उनके लिए धर्म कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘आप उनका जाति या धर्म प्रमाण पत्र नहीं देख सकते पर यह निश्चित तौर पर गलत, कानून और संविधान की भावना के खिलाफ तथा यह बहुसंख्यकवाद या अल्पसंख्यकवाद स्वीकार्य नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें