22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण फैलाने का विरोध, फैक्टरी के खिलाफ जाम की सड़क

बैकुंठपुर (गोपालगंज). थाने के राजापाट्टी स्थित सोना सती ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ हमीदपुर व जगदीशपुर पंचायत के हजारों ग्रामीणों ने फैक्टरी चौक पर सड़क जाम की. रोड पर फैक्टरी मालिक रामाशंकर प्रसाद का पुतला फूंका. फैक्टरी के जीएम नंदकिशोर प्रसाद द्वारा कई लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के विरुद्ध लोगों ने […]

बैकुंठपुर (गोपालगंज).

थाने के राजापाट्टी स्थित सोना सती ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ हमीदपुर व जगदीशपुर पंचायत के हजारों ग्रामीणों ने फैक्टरी चौक पर सड़क जाम की. रोड पर फैक्टरी मालिक रामाशंकर प्रसाद का पुतला फूंका. फैक्टरी के जीएम नंदकिशोर प्रसाद द्वारा कई लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के विरुद्ध लोगों ने राजापट्टी बाजार बंद कर जीएम के खिलाफ नारेबाजी की तथा केस वापस लेने की मांग की. फैक्टरी द्वारा जहां-तहां कचरा फेंक कर प्रदूषण फैलाने को लेकर उमड़ी. ग्रामीणों के बीच भाजपा उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी आये एवं जीएम व पुलिस कप्तान से मामले को लेकर बातें की. प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा झूठे मुकदमा वापस लेने की मांग, प्रदूषण पर रोक तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए थी. फैक्टरी जीएम द्वारा दायर करायी गयी प्राथमिकी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा छोआ ले जा रहे ट्रैक्टर ड्राइवर को धमका कर बल्ब खोल कचरा जहां-तहां गिरवा देने, मारपीट, तोड़फोड़ व जबरदस्ती की बात कही गयी है. ग्रामीणों ने फैक्टरी द्वारा पैसे बचाने के लिए जहां-तहां नहर, पोखर, खेत, गड्ढा आदि में कचरा फेंकवा कर प्रदूषण से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिये जाने की बात बतायी है. प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठानेवाले लोगों ने कहा कि फैक्टरी कचरा फैला कर जीना मुश्किल कर दिया है. कुछ पूछने पर झूठा मुकदमा कर दिया.

क्या कहते हैं जीएम

फैक्टरी के जीएम ने फैक्टरी को बदनाम करने की साजिश बतायी. आरोप को बेबुनियाद बताया.भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी व पुलिस इंस्पेक्टर द्विवेदी फणीभूषण के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने जाम हटाया. बताया गया कि फैक्टरी द्वारा करायी गयी प्राथमिकी की जांच होगी. यदि ग्रामीणों की मांग सही होगी, तो केस खत्म कर दिया जायेगा. कचरा रखवाने का उचित प्रबंध 26 जनवरी तक का समय दे करने की बात कही. सुरक्षा-व्यवस्था में सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल, सब- इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे. प्रदर्शन में हमीदपुर के सरपंच प्रशांत सिंह, जगदीशपुर के मुखिया भानु प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता शौकत अली, शुभनारायण सिंह, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, जीतन सिंह, भोला सिंह, उमेश राय व सत्यदेव साह सहित हजारों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें