नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों को ही चुनौती नहीं मानते.शिन्दे ने यहां अपने मंत्रालय का मासिक रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए संवाददाताओं के सवालों के जवाब में ये बात कही.
उनसे पूछा गया था कि केजरीवाल और मोदी में से वह किसे ज्यादा बडी चुनौती मानते हैं तो उनका जवाब था, ‘‘दोनों को ही चुनौती नहीं मानता.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह केजरीवाल को तूफान मानते हैं तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस 128 साल पुरानी पार्टी है. कई तरह के तूफान होते हैं. हमारे लिए कोई तूफान नहीं है. इससे बडे बडे तूफान झेले हैं.