मैसूर : देश की दूसरी सबसे बड़े साफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस का दिसंबर की तिमाही का मुनाफा 21.4 प्रतिशत बढ़ा. कंपनी ने पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्थाओं में चालू वित्त वर्ष के आउटसोर्सिंग सेवाओं की मांग बढ़ने की संभावनाओं के मददेनजर पूरे चालू वित्त वर्ष की आय का पहले का अनुमान बढ़ा दिया है.
इन्फोसिस ने एक बयान कहा कि कंपनी का मुनाफा 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 2,875 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,369 करोड़ रुपये था. इस दौरान आय 25 प्रतिशत बढ़कर 13,026 करोड़ रुपये हो गयी. इससे पिछले साल की इसी अवधि में आय 10,424 करोड़ रुपये थी.
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक एस डी शिबूलाल ने कहा तीसरी तिमाही हमारे लिए अच्छी रही. इससे पिछली तिमाही की तुलना में वृद्धि दर 1.7 प्रतिशत रही. हमारी आय 2.1 अरब डालर रही. कारोबार 0.7 प्रतिशत बढ़ा. परियोजना कारोबार 3.4 प्रतिशत घटा और अपतटीय कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़ा जो पिछली दो तिमाहियों में की गयी हमारी पहल के अनुरुप है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.