17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में हो होम डिलिवरी : डीएम

गया: रसोई गैस सिलिंडर की हर हालत में होम डिलिवरी की जाये. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में गैस एजेंसी के मालिकों से कहीं. डीएम ने कहा कि आप मालिक नहीं […]

गया: रसोई गैस सिलिंडर की हर हालत में होम डिलिवरी की जाये. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में गैस एजेंसी के मालिकों से कहीं.

डीएम ने कहा कि आप मालिक नहीं हैं. जनता की सहूलियत का हर हालत ख्याल रखना होगा. गुरु वंदना, सरस्वती, शोभराज आदि गैस एजेंसी के मालिकों की हमेशा शिकायत मिलती रहती है कि वह होम डिलिवरी नहीं करा रहे हैं. आखिर कौन सी वजह है जो आप नियम के विरुद्ध काम कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में भी कहा गया था कि व्यावसायिक (कॉमर्शियल) गैस सिलेंडर के उपभोक्ता बढ़ाये जायें. लेकिन, ऐसा प्रतीत होता है कि कॉमर्शियल उपभोक्ता भी घरेलू रसोई गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसी कारण समय पर होम डिलिवरी नहीं हो रही है. उन्होंने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि कॉमर्शियल की जगह रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे लोगों के यहां छापेमारी करें. इस दौरान पर जन वितरण प्रणाली के तहत राशन-केरोसिन वितरण की समीक्षा की गयी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक हरेंद्र नाथ दूबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें