धनबाद: कुम्हार पट्टी (मनईटांड़) के सैकड़ों घरों में गुरुवार को हाइ वोल्टेज आ जाने से भारी नुकसान हुआ. टीवी, फ्रीज, मीटर, पंखा सहित लाखों के सामान में खराबी आ गयी. बल्ब फूट गये. कई घरों में स्विच बोर्ड-मीटर तक जल गये. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. क्योंकि ठंड की वजह से अधिसंख्य लोग आंगन या छत पर धूप में थे. इस कारण पौने दो बजे को गयी बिजली रात के आठ बजे लौटी.
आवाज के साथ चिंगारी : दिन के पौने दो बजे के लगभग पूरे मुहल्ले में अचानक गों-गों की आवाज के साथ बिजली के तारों से चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद फट-फट घरों के बल्ब फटने लगे. स्विच बोर्ड से फ्यूज, इंडिकेटर उड़ गये. वे इतनी रफ्तार से उड़े कि अगर किसी व्यक्ति के शरीर में लगता तो आर-पार हो जाता. कई लोगों के टीवी, स्टेबलाइजर, मोटर जल गये. लोग सड़कों पर आ गये. थोड़ी देर बाद उन्हें पूरा माजरा समझ में आया.
पतंगबाजी वजह बतायी
कुम्हारपट्टी में काम कर रहे बिजली कर्मी के अनुसार 11 हजार तार के जंपर में पतंग फंस गया था. खींचने के क्रम में 11 हजार तार एलटी लाइन के न्यूट्रल व फेस से टकरा गया. इसके कारण घरों में हाई वोल्टेज पहुंच गया.
बाल-बाल बचे लोग
घटना के बाद कुम्हार पट्टी के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर गुस्सा उतारा. कहा कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आज सैकड़ों घरों में हाई वोल्टेज हो गया. बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. समय पर बिजली बिल देते हैं लेकिन सुविधा नहीं मिलती. बिजली विभाग की गलती के कारण यह दुर्घटना हुई है. बिजली विभाग से मुआवजा की मांग की जायेगी.
घटना की जानकारी नहीं : सहायक अभियंता
सहायक अभियंता नया बाजार राजेश कुमार मंडल ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है. मनईटांड़ क्षेत्र में बिजली गुल होने की सूचना है. 33 हजार तार में तकनीकी खराबी आयी थी. उसे ठीक कर लिया गया. रात आठ बजे के बाद क्षेत्र में बिजली सामान्य हो गयी.