21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ अफसरों पर प्राथमिकी

पटना: पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने भारतीय खाद्य निगम के पटना स्थित दफ्तर के अधिकारियों व कर्मियों पर पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायकों के साथ मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित अधिकारियों में एफसीआइ के महाप्रबंधक सत्यानंद और उप प्रबंधक अमरेश कुमार भी शामिल हैं. […]

पटना: पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने भारतीय खाद्य निगम के पटना स्थित दफ्तर के अधिकारियों व कर्मियों पर पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायकों के साथ मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित अधिकारियों में एफसीआइ के महाप्रबंधक सत्यानंद और उप प्रबंधक अमरेश कुमार भी शामिल हैं. इन पर सोने की चेन समेत कीमती सामान छीनने का भी आरोप लगा है. वहीं, दूसरी ओर एफसीआइ के अधिकारियों ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में पूर्व मंत्री ने कहा है कि वह केंद्र सरकार की राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष सांसद मंगनी लाल मंडल के निर्देश पर एफसीआइ में आठ जनवरी को बैठक करने गये थे. बैठक में एफसीआइ में घोटाले के बारे में उन्होंने जैसे ही पूछा, वैसे ही महाप्रबंधक सत्यानंद और उपमहाप्रबंधक अमरेश कुमार व अन्य कर्मियों ने समिति के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे.

इस दौरान इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और धमकी दी कि जैसे हो, वैसे रहो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस दौरान सत्यानंद के हाथ में अवैध पिस्टल, तो अमरेश कुमार के हाथ में देसी कट्टा था. एफसीआइ के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों के हाथ में लाठी, फट्ठा और अन्य घातक हथियार थे. सुरेंद्र राम ने बताया कि उनकी जेब से 11 हजार रुपये, घड़ी छीनने के बाद उन्होंने सिर पर पिस्टल सटा कर कहा कि जान से मार दूंगा.

उन्होंने बताया कि एफसीआइ के कर्मियों ने पूर्व विधायक सुबोध पासवान के गले से सोने का चैन छीन ली और उनके सिर पर छुरा सटा दिया. रामचंद्र पासवान के सिर पर प्रहार किया गया, जिससे वह बेहोश हो गये. उनके हाथ से घड़ी, मोबाइल, दो हजार रुपये, सोने की अंगूठी, गले की चेन और छह हजार रुपये छीन लिये गये. पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही सिर पर चोट लगने से बेहोश हो गये. रामदहीन निराला को बेहरमी से पीटा गया. अधिवक्ता सतीश चंद्र मिश्र की सोने की चेन, 10 हजार रुपये छिन लिये गये. अधिकारियों ने समिति के सदस्य डॉ विनय प्रताप, मदन सहनी, प्रकाश गुप्ता, राज कुमार सिंह, संजय सारंगपुरी, गुलाम हुसैन, मो सकुर, पूर्व विधायक अब्दुल सल्लाम, संजय यादव, संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार मिश्र, श्याम सुंदर के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया. इधर, गांधी मैदान थाना प्रभारी ने बताया है कि एफसीआइ के अधिकारियों ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें परामर्शदात्री समिति के सदस्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

एफसीआइ की राज्य परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा, मुङो रामदहीन निराला और पुरुषोत्तम ने मारपीट की सूचना दी है. निगम के अधिकारियों ने भी घटना की जानकारी. हमने अधिकारियों से कहा कि परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने भी मारपीट की जानकारी दी है, आप विस्तार से बताइए. इस पर महाप्रबंधक सत्यानंद ने बाद में बात करने की बात कह कर फोन काट दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. पटना लौटने पर विस्तार से जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें