ठंड व कोहरे का फायदा न लें तस्कर
प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज): भीषण ठंड व घने कोहरे का फायदा उठा भारत नेपाल सीमा के माध्यम से तस्करी करने वालों पर एसएसबी कड़ी नजर रखे हुए है . भारत की खुली सीमा पर अवस्थित एक बीओपी केंद्र से दूसरे बीओपी के बीच सघन गश्त जारी है. दिघलबैंक कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर डीआर मीना ने बताया कि अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी सीमा पर लगायी गयी है तथा कई ग्रुपों में बांट कर जवानों को अलग अलग शिफ्ट में गश्ती पर तैनात किया गया है, ताकि सीमा पर होने वाले सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जाये. विदित हो कि वर्तमान मौसम का फायदा उठा कर तस्कर तस्करी करने की फिराक में लगे रहते है. गुरुवार को पेट्रोलिंग पार्टी में मुख्य आरक्षी विद्युत राय, आरक्षी गुलाब बीज बरूआ, योगेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश जाटव, रोहित कुमार, पवन खोखर, विवेक कुमार, संतोष मौर्या शामिल थे.