डुमराः समाहरणालय में गुरुवार को डीएम का जनता दरबार लगा. मौके पर डीएम डॉ प्रतिमा ने दर्जनों आवेदनों पर सुनवाई की. पुपरी प्रखंड के धरमपुर गांव के संजीव कुमार ने डीएम को बताया कि पुपरी निबंधन कार्यालय में स्टांप की राशि दोगुनी वसूल की जा रही है. बताया कि मनरेगा के तहत बीपीएल वालों के घर के आसपास मिट्टी की भराई की जा रही है. यह काम पंचायत स्तर से हो रहा है. इन बीपीएल वालों को सौ रुपये के स्टांप पेपर पर सहमति देना पड़ता है, लेकिन स्टांप विक्रेताओं द्वारा स्टांप का शुल्क सौ के बजाय 2 सौ लिया जा रहा है. डीएम ने मामले की जांच की जिम्मेवारी पुपरी एसडीओ को सौंपी.
नहीं मिला अनुदान
डुमरा के सुधीर ठाकुर की शिकायत थी कि वर्ष 11 के बाढ़ में उनके पुत्र पवन कुमार की मृत्यु हो गयी थी. अब तक अनुदान नहीं मिला है. बाजपट्टी अंचल के बेलहियां पंचायत के लोगों ने हलका कर्मचारी पर दाखिल-खारिज में रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया.
नहीं बनाया इंदिरा आवास
परिहार प्रखंड की बेतहा पंचायत में वर्ष 06-07 से 12-13 तक के बीच इंदिरा आवास का पैसा प्राप्त कर लेने के बावजूद लाभुकों द्वारा मकान का निर्माण नहीं कराया गया है. इसकी शिकायत करते हुए अहमद रजा ने डीएम को बताया कि लाभुकों की मिली भगत से वसुधा केंद्र संचालक द्वारा मकान पूर्ण होने का फर्जी रिपोर्ट बना कर कार्यालय में भेज दिया गया है. मौके पर डीडीसी मनोज कुमार सिंह, एडीएम प्रभु राम व एसडीसी द्वय सुनील कुमार व कुमार विजयेंद्र भी मौजूद थे.