चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड (पूमरे) स्थित टोरी रेलवे स्टेशन में कैंटीन नहीं रहने से रेल यात्री खासे परेशान हैं. टी स्टॉल ढ़ाई वर्ष पूर्व बंद हो गया. रेल सूत्रों के मुताबिक धनबाद रेल मंडल द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो को मिला कर चार कैंटीन की स्वीकृति मिली है.
इन दिनों दो नंबर प्लेटफॉर्म पर संवेदक जितेंद्र कुमार द्वारा एक कैंटीन की शुरुआत खुले में की गयी है. गुरुवार को समोसा समेत अन्य खाद्य पदार्थ खुले में रखे थे. पास के साइडिंग में लोडिंग के दौरान बॉक्साइट की धूल उड़ रही थी. ऐसे में समोसा खाने के बाद बीमार पड़ना लाजिमी है.
इसे देखनेवाला कोई नहीं है. इसकी शिकायत एसएस टोरी अशोक कुमार से की गयी है. ज्ञात हो कि टोरी स्टेशन के समीप बॉक्साइट व कोल साइडिंग है. पूरे दिन धूल कण उड़ता रहता है. यहां से सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, चतरा व रांची जिला के यात्री नित्य आवागमन करते हैं.
पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन रुकने के बाद रेल यात्रियों को खाने-पीने का सामान नहीं मिल पाता है. अब तक तीन संवेदकों द्वारा कैंटीन खोलने में रुचि नहीं दिखलायी जा रही है.