भागलपुर: ठंड से पिछले 24 घंटे में दो वृद्ध कैदियों की इलाज के क्रम में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में मौत हो गयी. शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के कैदी कैलाश सिंह (80) बीमार थे.
अस्पताल में उसे सात दिसंबर को अस्पताल में भरती कराया गया था और शाम को उसकी मौत हो गयी. वह बेगूसराय जिले के फुलवरिया (बरौनी) थाना क्षेत्र के बस्तर स्थान गांव का रहने वाला था. जेल में उसके कई परिजन हत्या के मामले में बंद हैं. मृतक का कार्यपालक दंडाधिकारी योगेंद्र सिंह की मौजूदगी में पंचनामा हुआ और पूरे पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई.
उधर, बुधवार देर रात कैदी वार्ड में इलाजरत कैदी छतहरू यादव (90) की मौत हो गयी. उसे दो दिसंबर को कैंप जेल से अस्पताल में भरती कराया गया था. वह मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का रहने वाला था. पोता विपिन यादव ने बताया कि हत्या के मामले में उसके दादा छतहरू, पिता फूलो और चाचा 15 सालों से जेल में बंद हैं. दादा की अत्यधिक उम्र हो जाने के कारण कैंप जेल में अक्सर बीमार चल रहे थे. घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गयी है. दोनों कैदी के दाह-संस्कार के लिए संबंधित कोर्ट से अनुमति मांगी गयी है.