देवघर: बुधवार को शशि कुमार मिश्र ने नये जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में देवघर में योगदान किया. आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ एवं स्कूल प्रशासन ने समारोह पूर्वक नये जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत करते हुए निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार चौधरी को विदाई दी.
नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक चलाना पहली प्राथमिकता होगी. स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई उपलब्ध कराना, बेहतर परीक्षा परिणाम, शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय पहुंचे, शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी प्राथमिकता होगी.
मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को देखते हुए कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा आरमित्र प्लस टू स्कूल कैंपस होने वाले कार्यक्रम से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल नहीं बिगड़े इस दिशा में भी प्रयास किये जायेंगे. इस मौके पर स्वागत सह विदाई समारोह में आरमित्र प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरभद्र पांडेय, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष काली चरण चौधरी, सचिव अनिल कुमार, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार तिवारी, शिक्षक नरेश प्रसाद यादव, सुजय राजहंस, कौशल किशोर, रवि श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.