लौकही, मधुबनीः लौकही थानांतर्गत नंद नगर नारी गांव में मंगलवार की देर रात 25 वर्षीय युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि यह घटना देर रात 10 बजे के आसपास हुई. एसएसबी के जवानों ने नहर पर तड़पते हुए युवक को लौकही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां उसकी मौत हो गई.
घटना स्थल पर एसएसबी के जवानों को दिल्ली का नंबर प्लेट लगा एक मोटर साइकिल, जूता एवं एक बंदूक मिला. क्षसे लौकही थाना को सुपूर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने मृतक के शव को लौकही में युवक
पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा है. मृतक की पहचान खुटौना थानाक्षेत्र के पिपराही निवासी तसवीर नट के पुत्र मुन्ना नट 25 वर्ष के रूप में हुई. मृतक के पिता तसवीर नट ने बताया कि उनका पुत्र मुन्ना मंगलवार को बकरी का व्यापार करने के लिए एसबीआई शाखा लौकहा से रुपये निकाल कर पिपराही नहर चौक गया था. उन्होंने बताया कि पता चला है कि उनके पुत्र को पिपराही चौक से अज्ञात अपराधियों ने जबरन उठा कर नहर की पूरब की ओर ले जाकर गोली मार दी. उन्होंने मृतक का किसी के साथ दुश्मनी होने के बात से भी इंकार किया. चार माह पूर्व ही मृतक की शादी हुई थी.