पुरनहिया, शिवहरः लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ एवं आरोग्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड अंतर्गत बसंतपट्टी चौक पर नि:शुल्क बोन मास डेनसिटी व फिजियोथरैपी परामर्श शिविर का आयोजन डिलाइटिस फार्मा कंपनी के सौजन्य से किया गया. ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस शिविर में करीब 135 रोगियों की नि:शुल्क जांच व फिजियोथरैपी परामर्श प्रसिद्ध फिजियो चिकित्सक डा राजेश कुमार सुमन द्वारा दिया गया.
135 रोगियों में आस्टियोपोरोसिस के 12 एवं आस्टियोपेनिया के 60 रोगी मिले. डा राजेश ने बताया कि आस्टियोपोरोसिस हड्डियों से संबंधित एक खामोश बीमारी है, जिसमें हड्डियां मुलायम होकर टूटने लगती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार भारत में हर 8 पुरुष में एक और तीन महिलाओं में एक महिला को आस्टियोपोरोसिस की समस्या है. डा सुमन ने मरीजों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी उम्र में व्यायाम हड्डियों के निर्माण और घनत्व को बनाये रखने में मदद करता है.
आस्टियोपोरोसिस को कैल्सियम व विटामिन डी वाले संतुलित आहार से और जीवन में जल्दी शुरू किये गये नियमित व्यायाम के संयोजन के द्वारा रोका जा सकता है. वजन उठाने वाले व्यायाम हड्डी के गठन को प्रोत्साहित करते है. व्यायाम से संतुलन, समन्वय व मांसपेशी की ताकत बढ़ती है. जिससे बुजुर्गो में गिरने की संभावना कम होती है.
क्लब अध्यक्ष प्रो राजकुमार गुप्ता व क्लब सचिव अमित प्रकाश ने कहा कि लायंस क्लब यूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा अपनी सेवा कार्यो से आम लोगों को लाभान्वित करता रहेगा.
शिविर संचालन में डा विरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, सुशील सिंह, बबन, डिलाईटिश फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार व मुंबई से आये कंपनी के प्रतिनिधि राकेश सोलंकी ने सराहनीय योगदान दिया. मौके पर डा अविनाश, मनीष कुमार, संजीव सिंह, विजय सर्राफ, डा आलोक कुमार, डा प्रभाकर तिवारी, अमित प्रकाश, प्रो राजकुमार गुप्ता, मधुरिमा रानी समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे.