नवादा : रोटरी क्लब से जुड़ी महिलाओं की संस्था इनर व्हीलर क्लब के माध्यम से बुधवार को गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. नगर भवन स्थित वरीय नागरिक संघ कार्यालय के समीप कंबल वितरण किया गया.
इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा शिल्पी सिन्हा ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा पहले से चिह्न्ति कर जरूरतमंद गरीबों को कंबल दिये जाने के लिए परची वितरण कियागया था.
उन्होंने बताया कि 65 गरीबों के बीच कंबल व 10 के बीच शॉल बांटा गया. उन्होंने बताया कि 14 सदस्यीय इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने अपने बल पर कंबल व शॉल खरीद कर गरीबों के बीच बांटा. महिलाओं का यह जज्बा अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्नेत बन गया है. अपने खुद के पैसों से कंबल खरीद कर गरीबों व असहायों को राहत देने का काम करना तारीफ की बात है.
बढ़ती ठंड व हाड़ कंपानेवाली शीत लहर में गरीबों को इस संस्था की महिलाओं ने कंबल देकर मिसाल कायम किया है. मौके पर अध्यक्ष के अलावा सचिव रेणुका मगहिया, रितू अग्रवाल, रिंकु झुनझुनवाला, पद्मा अग्रवाल, डॉ पिंकी बरनवाल, डॉ मंजू सिन्हा, डॉ अंजना सिन्हा, भावना बरनवाल, रीता दीक्षित सहित सभी सदस्य मौजूद थी.