7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी स्कूलों से निकाली जायेगी प्रभातफेरी

गणतंत्र दिवस को लेकर डीसी ने की बैठक हजारीबाग : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी सुनील कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें 26 जनवरी को होनेवाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी तथा सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को डीसी ने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस […]

गणतंत्र दिवस को लेकर डीसी ने की बैठक

हजारीबाग : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी सुनील कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें 26 जनवरी को होनेवाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी तथा सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी.

सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को डीसी ने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्कू लों से प्रभातफेरी निकाली जाये. प्रभात फेरी सुबह 6:30 बजे निकलेगी, जो 7:30 बजे कजर्न ग्राउंड में खत्म होगी. 12 बजे स्काउट एंड गाइड की रैली निकलेगी. बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के अलावा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए.

झंडोत्तोलन का समय : उपायुक्त आवासीय कार्यालय में 8:00 बजे, शहीद स्मारक में 8:10 बजे, जिला परिषद् में 8:20 बजे, पुलिस लाइन, शहीद स्मारक में 8:30 बजे, कजर्न ग्राउंड स्टेडियम (मुख्य झंडोत्तोलन) में 9:05 बजे, आयुक्त उ.छो.प्र. कार्यालय में 10:00 बजे, उपायुक्त कार्यालय में 10:15 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:20 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:25 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:30 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी में 10:35 बजे, पुलिस लाइन में 10:40 बजे, होम गार्ड ट्रेनिंग सेन्टर सिन्दूर में 11:15 बजे झंडोत्तोलन होगा.

परेड में भाग लेनेवाले : परेड में सीमा सुरक्षा बल मेरू, सीआरपीएफ जैप, जिला पुलिस बल, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, गृह रक्षा वाहिनी तथा भारत स्काउट एंड गाइड का 1-1 प्लाटून भाग लेंगे. बैंड बीएसएफ मेरू का होगा. राष्ट्रीय गान इंदिरा गॉधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी.

झांकी निकलेगी : निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं के माध्यम से झांकी भी निकाली जायेगी. इसके लिए एक कमेटी भी बनायी गयी. जिसमें उप विकास आयुक्त, हजारीबाग, प्रशिक्षु आइएएस सुश्री हर्षिका सिंह, सदर एसडीओ राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक, पीसीआर हजारीबाग, जिला नजारत उपसमाहर्ता हजारीबाग, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा हजारीबाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग, कमांडेंट सीआरपीएफ शामिल हैं.

फैंसी क्रिकेट मैच होगा : 26 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से वेल्स ग्राउंड हजारीबाग में जिला प्रशासन हजारीबाग तथा प्रेस एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच होगा. संध्या 06:00 बजे से नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित तथा पुरस्कृत किया जायेगा.

स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को सम्मानित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के दिन बधशाला एवं मद्यशाला बंद रहेंगे. 25 जनवरी सुबह 8:00 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ होगी. कनहरी हिल से प्रारंभ होकर कजर्न ग्राउंड में समाप्त होगी. 25. जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग द्वारा पूर्वाहन 11 बजे से एक बजे तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें