गिरिडीह : बेंगाबाद पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पकड़ा गया अपराधी सुनील मंडल पिता सोमर मंडल बेंगाबाद का ही रहने वाला है. थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात को वह नियमित गस्त पर थे.
इसी दौरान बेंगाबाद से यह सूचना मिली कि एक युवक कट्टा दिखाकर लोगों को धमका रहा है. इस सूचना पर थाना प्रभारी पहुंचे और कट्टा के साथ सुनील को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया सुनील मंडल पुराना अपराधी है और इस पर सारठ तथा अहिल्यापुर थाना में पूर्व में आपराधिक मामला रहा है.उन्होंने कहा कि सुनील से पूछताछ की गयी है. पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पूछताछ के बाद सुनील को जेल भेज दिया गया है.