15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर,नागरिकों को मिला भ्रष्टाचार के खिलाफ हथियार

नयी दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने अपने एक अहम वादे को पूरा करते हुए आज भ्रष्टाचार से निपटने के मकसद से एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की तथा रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ करने वाला स्टिंग ऑपरेशन होने के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का वादा किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने […]

नयी दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने अपने एक अहम वादे को पूरा करते हुए आज भ्रष्टाचार से निपटने के मकसद से एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की तथा रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ करने वाला स्टिंग ऑपरेशन होने के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का वादा किया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 011-27357169 भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन नंबर है जो सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक चालू रहेगा.उन्होंने कहा, ‘‘हम चार अंकों वाला साधारण नंबर अगले कुछ दिनों में शुरु करने का प्रयास करेंगे.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘लोगों को यह समझना चाहिए कि यह शिकायत का नंबर नहीं है, बल्कि यह एक हेल्पलाइन नंबर है जहां लोगों को सलाह दी जाएगी और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के एक अधिकारी द्वारा बताया जाएगा कि किस तरह से स्टिंग ऑपरेशन करना है.

स्टिंग होने के बाद उसी अधिकारी से संपर्क करना होगा और फिर आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया जाएगा.’’मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर से दिल्ली का हर नागरिक सिर्फ एक मोबाइल फोन से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाला योद्धा बन जाएगा. राज्य सतर्कता विभाग का एक दल इन मामलों को देखेंगा और दिल्ली पुलिस की मदद ली जा सकेगी.

केजरीवाल ने कहा कि सरकार नंबर के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए अखबारों और एफएम रेडियो के जरिए विज्ञापन देगी तथा सड़कों पर होर्डिंग भी लगाएगी. उन्होने कहा, ‘‘इस हेल्पलाइन को शुरु करने का मकसद हर भ्रष्ट व्यक्ति के दिमाग में डर पैदा करना है. ऐसे लोगों को डरना चाहिए कि उन पर नजर रखी जा सकती है.’’मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीते 28 दिसंबर को रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद यह हेल्पलाइन नंबर शुरु करने का ऐलान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें