नयी दिल्ली: सीबीआई द्वारा कोयला ब्लाक आवंटन के मामले में दो नए मामले दर्ज किए जाने पर भाजपा ने आज प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि असल सवाल यह है कि जिस तत्कालीन कोयला मंत्रालय प्रभारी यानी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर से कथित अनियमिताएं बरतने वाले आवंटन हुए उनसे यह जांच एजेंसी पूछताछ क्यों नहीं कर रही है.
भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘‘सीबीआई ने 1993-2004 के दौरान हुए कोयला ब्लाक आवंटन को लेकर दो नए मामले दर्ज किए हैं. लेकिन उसे बताना चाहिए कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है जबकि वह जिस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार देख रहे थे उनके हस्ताक्षर से कई ऐसे कोयला ब्लाक आवंटन हुए जिनमें कथित अनियमितताओं बरती गइ’.’’
उन्होंने कहा कि बाद के कोयला मंत्रियों या पूर्व के मंत्रियों की बात तो बाद में आती है पहले तो उस व्यक्ति से पूछताछ होनी चाहिए जिसकी सरपरस्ती में विवादास्पद कोयला ब्लाक आवंटन हुए.