गोविंदपुर. बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी करने बरियो गये बिजली विभाग के सहायक अभियंता ब्रजकिशोर प्रसाद, कनीय अभियंता स्वपन कुमार सिकदर, कनीय अभियंता मंतोष रवानी समेत पांच विद्युत कर्मियों को घेरकर गाली गलौज एवं मारपीट की गयी.
स्थिति गंभीर हो जाने के कारण छापेमारी बीच में ही छोड़ कर विद्युत अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा. इस मामले में सहायक अभियंता श्री प्रसाद ने तीन नामजद सहित 20-25 लोगों पर गाली गलौज मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विद्युत बोर्ड धनबाद के निर्देशानुसार विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया था जिसमें उन तीनों के अलावे बिजली कर्मी मो. नईम, लोकेशनाथ झा एवं शेर मोहम्मद शामिल थे. छापेमारी टीम सवा बारह बजे बरियो बस्ती इमामबाड़ा के पास पहुंची तो पाया कि साबीर आलम एवं सलीमुद्दीन अंसारी दोनों व्यक्ति चोरी की बिजली से एक ही कुएं से दो अलग-अलग मोटर पंप चला रहे थे. छापेमारी टीम ने दोनों मोटर एवं तार को जब्त कर गाड़ी में रखा तथा एक बजकर दस मिनट के आसपास टीम ने उपमुखिया के घर के पास पहुंची ही थी कि गांव के साबीर आलम, हबीबुल अंसारी एवं छोटा मुन्ना अंसारी समेत 20-25 लोगों ने उनलोगों को घेर लिया. मारपीट कर जब्त मोटरों को गाड़ी से जबरन निकाल ले गये.
छापेमारी करने गयी टीम ने इसकी जानकारी बिजली बोर्ड के वरीय अधिकारियों को दी. बाद में गोविन्दपुर के कार्यपालक अभियंता एसएन सिन्हा के साथ सहायक अभियंता श्री प्रसाद एवं दोनों कनीय अभियंता थाना पहुंचे. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू को घटना की लिखित जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया. इधर, कनीय अभियंता एसके सिकदर ने बरियो गांव के युसुफ अंसारी, सलीमुद्दीन अंसारी, साबिर आलम, नगरकियारी के गुनेन्द्रनाथ दत्ता एवं पतरिंग के नाविक मंडल के खिलाफ अलग से बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.